।। प्रखण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बाईट), माधोपट््टी, दरभंगा।।
काउन्सलिंग सूचना
सेवा पूर्व डी0एल0एड0 प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के निर्धारित 200 सीटों के विरूद्धचयन सूची संस्थान के वेबसाईट पर प्रकाशित कर दी गई है। नामांकन हेतु अभ्यार्थियों का चयन उनके नामांकन के पात्रताका द्योतक है नामांकन की अनिवार्यता का नही ।चयनित अभ्यर्थी दिनांक 06, 08, 09 एवं 10.02.2021तक कार्यालय के कार्य दिवसों में प्रातः 10.30बजे से शाम 4 बजे तक निम्न अभिलेखों /दस्तावेजों के साथ संस्थान में नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्घारित तिथि तक नामांकन नही होने की स्थिति में अभ्यर्थी का नामांकनदावा स्वतःसमाप्त हो जायगा। नामांकन हेतु चयनित अभ्यर्थी के प्रिंट आवेदन पत्र के प्रविष्टियों का उनके मूल प्रमाण पत्रों से सत्यापन के उपरान्त ही उसी समय उन्हेंपेमेंटबैंक ड्राफ्टके माध्यम से कराना होगा। जिसके बाद ही उनके नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगी।
नामांकन के समय निम्न मूल प्रमाण-पत्रों एवं शर्तो के साथ उपस्थित होगें-
  1.  आॅनलाईन आवेदन प्रिंट की प्रति।
  2. मैट्रिक परीक्षा पास करने का मूल प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र।
  3. इंटर परीक्षा का मूल अंक एवं प्रमाण-पत्र।
  4. आवासीय प्रमाण पत्र का मूल प्रति (एक वर्ष से अधिक पुराना न हों)
  5. आरक्षित कोटि एवं विषेश आवश्यकता वाले अभ्यर्थी सक्षमपदाधिकारी से निर्गत जाति/विकलांगता प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
  6. अंतिम शिक्षण संस्थान से निर्गत महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र।(मूल प्रति)
  7. शिक्षण शुल्क के रूप में सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 11500/(ग्यारह हजार पाँच सौ रूपये) एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी 7000/-(सात हजार रूपये) शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, के द्वारा किया जाना है जो, “प्राचार्य, बाईट, माधोपट्टी, दरभंगा” के नाम से भुगतेय होगा।
  8. सभी मूल प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति का दो सेट, तीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं सभी मूल प्रमाण-पत्र एवं अभिलेख दो फाईल फोल्डर में जमा करेंगे।
  9. सत्यापन के क्रम में या उसके बाद प्रमाण पत्रों में फर्जी पाये जाने की स्थिति में नामांकन के दावे को रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  10. अभ्यर्थी द्वारा नामांकन शुल्क के रूप में जमा की गयी राशि किसी भी स्थिति में वापस नही की जाएगी।
  11. स्वास्थ्यता प्रमाण-पत्र(रजिस्टर्ड चिकित्सक के द्वारा)
  12. न्यायालय शपथ पत्र
  13. उपर्युक्त सभी शर्तो को पूरा करने पर आपका नामांकन औंपबंधिक रूप से किया जाएगा।

नोट-महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र के साथ सभी मूल प्रमाण-पत्र नामांकन के समय लाना अनिवार्य है। विज्ञान तथा कला/वाणिज्यविषय के सीट के विरूद्ध नामांकन हेतु किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय अवधि में मोबाईल न0- 8210472882 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कोविड 19 महामारी से सुरक्षा हेतु मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करना आवश्यक है।

आदेशानुसार

प्राचार्य

प्रखण्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण,संस्थान

(बाईट), माधोपट्टी, दरभंगा।